• 9909114739 8141234505
  • jenilinsurance@gmail.com
  • 23/03/2017
    Other

    एलआईसी ने नोखा के बहादुर जांबाज बिशनोई की वीरांगना को सौंपी जीवन बीमा की राशि

    शहीद जगदीश बिश्नोई, जिनकी शहादत पर हमें गर्व है!
    लॉयन न्यूज, बीकानेर। सुकमा, छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में जांबाज जगदीश बिश्नोई को राज्य सरकार की ओर से फिलहाल किसी भी तरह की राशि नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शहादत का समाचार मिलते ही स्वयं संज्ञान लेते हुए उक्त पॉलिसी का त्वरित भुगतान शहीद के परिवार से संपर्क कर नामित के बैंक खाते में दिनांक 20 मार्च, 2017 को जमा करा दिया गया । भारतीय जीवन बीमा निगम, बीकानेर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक सुधांशु मोहन मिश्र आलोक शहीद के निवास स्थान पर भुगतान की सूचना देने एवं संवेदना प्रकट करने के लिए पँहुचे । सुधांशु मोहन मिश्र आलोक, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक के साथ नोखा शाखा के प्रबन्धक राजेश कुमार एवं शाखा परिवार के कर्मचारी, अधिकारी एवं अभिकर्ता भी उपस्थित थे।